Optical Illusions

1. आपको बस इतना काम करना है कि इस तस्वीर में गिन कर यह बताना है कि यहां आपको कितने ब्लॉक्स नज़र आ रहे हैं. 
कुछ समझ नहीं आ रहा ना, तो चलो एक काम करो. पहले इन ब्लॉक्स की ऊपर की तरफ़ से गिनती करो. अब एक बार नीचे की तरफ़ से गिनती करो. अब तो मामला और भी बिगड़ गया ना. जब पता चला कि ऊपर से गिनने पर सात और नीचे से गिनने पर आठ ब्लॉक्स हो रहे हैं.जब आप दूर से पास आते हुए इन ब्लॉक्स को देखोगे तो आपको इन ब्लॉक्स के बीच दूरी बढ़ती हुई नज़र आएगी. अब आप एक-एक करके सभी लाइनों को समझने की कोशिश करो. क्यों दिमाग हिल गया होगा। अब पहले पांच ब्लॉक्स साफ-साफ़ नज़र आ रहे होंगे. लेकिन जब थोड़ा आगे बढ़ते हैं, तो दिमाग कन्फ्यूज़ हो जाता है. पहले वाले पांच ब्लॉक्स तो समझ में आ जाते हैं लेकिन आगे जैसे ही बढ़ते हैं तो मामला गड़बड़ हो जाता है. इसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन का असली कमाल कहते हैं. शुरु वाले पांच ब्लॉक्स है जो लगातार एक लाइन में नज़र आ रहे हैं. उसके बाद केवल एक ब्लॉक और है यानि कुल मिलाकर 6 ब्लॉक्स हैं. बाकि सब मोह-माया है. भाई 


2. अब इस तस्‍वीर को देखिये और इसमें छिपे हैं 4 शब्‍द, अगर आपने इसका जवाब कमैंट्स कर दिया तो मन जाऊंगा आप बहोत जीनियस हो?
1. Lamp
2. Rug
3. Window
4. Brain

Post a Comment

0 Comments