दुनिया के सबसे Sexy Female Body Builders

दोस्तो दुनिया मे एक से बढ़कर एक महिला बोडीबिल्डर्स हैं। जो अपने खूबसूरत जिस्म की वजह से दुनिया मे एक अलग पहचान रखती हैं। क्योंकि ये बॉडीबिल्डिंग को ही अपना सब कुछ समझती हैं।

लेकिन आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी महिला बॉडीबिल्डर्स के बारे बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए अपनी जी जान तक लगा दी।


यास्मीन मानक

यास्मीन मानक भारत की टॉप 10 महिला बॉडी बिल्डर्स में से एक हैं। इन्होंने अभी हाल ही में हुई मिस इंडिया कम्पटीशन में, वोमेन फिटनेस में गोल्ड मैडल जीता है। 37 वर्षीय यास्मीन मानक ने इसी प्रतियोगिता में, इन्होने विमेंस फिजिक में भी गोल्ड मैडल जीता था। 


स्वेता राठौर

ये पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं। जिसने भारत की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैडल जीता था | श्वेता राठौर एक भारतीय बॉडीबिल्डिंग मॉडल भी हैं| इसके अलावा यह फिटनेस फिजिक 2014 में मिस वर्ल्ड रह चुकी है और 2015 में मिस एशिया भी बन चुकी हैं| श्वेता राठौर भारत की पहली ऐसी महिला हैं, जिसने उज्बेकिस्तान में हुई 49वीं एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता था। 


करुना वाघमारे स्वामी

मिस इंडिया फिटनेस फिजिक टाइटल जीत चुकी करुना स्वामी ने, 46वें एशियाई बॉडीबिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। और चीन में हुई फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा करुना ने कर्नाटक के बीदर में Indian Body Building Federation की तरफ से, ऑर्गनाइज़्ड की गयी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। 


दीपिका चौधरी

अगर आपको लगता है की मसल्स और एब्स बनाना सिर्फ लड़को का काम है, तो आप फिर से सोच लीजिये। महज़ 30 बर्षीय दीपिका चौधरी अच्छे अच्छे लड़कों को इस मामले में पीछे छोड़ देती हैं|  दीपिका भारत की पहली महिला हैं, जिसने अमेरिका में इंटरनेशनल फिटनेस कम्पटीशन में भाग लिया, और इसमें अवार्ड भी जीता.


ममोटा देवी युमनाम

मामोटा भी भारत की टॉप 10 महिला बॉडी बिल्डर में से एक हैं। इन्होंने नवम्बर 2011 में अपने पति की सहायता के लिए अपनी ट्रेनिंग को सीरियसली लेना शुरू किया, और अंतराष्ट्रीय कम्पटीशन में भारत का झंडा गाड़ा | 35 वर्षीय ममोटा देवी युमनाम भारत की पहली और बहौत दिनों तक अकेली ऐसी महिला थीं, जिसने किसी इंटरनेशनल कम्पटीशन में मैडल जीता था.


Post a Comment

0 Comments