न्योताईमोरी रेस्टोरेंट, जापान
न्योताईमोरी का मतलब होता है नारी के शरीर पर परोसा गया खाना. इस अजीबोग़रीब रेस्टोरेंट को देख कर चौंक जाएंगे आप. इसे बॉडी सुशी भी कहते हैं. इस रेस्टोरेंट में बड़ी सी डाइनिंग टेबल पर, यहां की खास डिश सुशी सा साशिमी को लड़कियों के ऊपर रखकर परोसा जाता है. इतना ही नहीं, इस लड़की के चारों तरफ बैठकर लोग बड़े मज़े में सुशी खाते हैं. जापान में न्यूड शरीर पर खाना परोसने का ये अजीबोग़रीब चलन सालों से है.
न्यूड रेस्टोरेंट, London
क्या अपने कभी ऐसा सोचा है कि सार्वजनिक जगह पर बिना कपड़ों के खाना खाया जा सकता है. आप ऐसा सोच ही नहीं सकते. आप सोच रहे होंगे कि बिना कपड़े पहने कोई कैसे खा सकता है, लेकिन ये सच है. साल 2016 में दुनिया का पहला न्यूड रेस्टोरेंट 'दी बुनियादी' के नाम से लंदन में खोला गया. इस रेस्टोरेंट में लोग हज़ारों की संख्या में खाना खाने के लिए एक्स्ट्रा बुकिंग कराते हैं. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि यहां वेट्रेस, शेफ और पब्लिक सभी न्यूड रह कर खाना बनाते और सर्व करते, और खाते हैं.
टॉयलेट रेस्टोरेंट, ताइवान
दुनिया में एक से बढ़ कर एक क्रिएटिविटी है. अब तक आपने टॉयलेट सीट को वॉशरूम में इस्तेमाल होते हुए ही देखा होगा. लेकिन आपने कभी भी ऐसा नहीं सुना होगा कि इस सीट को खाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. चीन में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां आपको टेबल या कुर्सी पर नहीं, बल्कि टॉयलेट सीट पर बैठकर खाना खाना पड़ता है. इतना ही नहीं, यहां डिशेज और ड्रिंक्स भी टॉयलेट सीट में ही सर्व की जाती हैं.
रेस्टोरेंट इन एयर- बेल्जियम
इस अजीबोग़रीब दुनिया में हवा में लटकने वाले रेस्टोरेंट का भी अपना खास स्थान है. बेल्जियम का यह रेस्टोरेंट अद्भुत है, जो हवा में लटका रहता है. इस रेस्टोरेंट में खाना भी हवा में ही परोसा जाता है. दरअसल यहां क्रेन की मदद से एक डाइनिंग टेबल हवा में 50 मीटर की ऊंचाई पर लटकाई जाती है, जहां बैठकर लोग हवा में ही खाने का लुत्फ उठाते हैं.
आइस रेस्टोरेंट, दुबई
दुबई एक अनोखी जगह है. यहां की गर्मी को मात देने के लिए आइस रेस्टोरेंट बनाया गया है. ये दुबई की एकमात्र बर्फीली जगह है. इस रेस्टोरेंट में आपको बिल्कुल उत्तरी ध्रुव के जैसी ठंड का अहसास होगा. इसे पूरी तरह से आर्टिफिशयल बर्फ और ग्लास से बनाया गया है. यहां का तापमान शून्य से भी नीचे रहता है, और आपको बता दें कि यहां सिर्फ बर्फ से बनने वाली चीजें ही मिलती हैं.
प्रीजन थीम रेस्टोरेंट, चीन
चीन में कई अजीबोगरीब थीम पर बेस्ड रेस्टोरेंट हैं, लेकिन प्रिजन यानी जेल जैसी जगह का अनुभव कराने वाला Prison Theme Restaurant अपनी स्पेशल सर्विस के लिए जाना जाता है. यहां आपको जेल के भीतर टेबल पर खाना सर्व किया जाता है. क़ैदी और जेलर की ड्रेस में वेटर्स आपकी खास मेहमाननवाज़ि करते हैं. बिना जुर्म किए ही जेल की हवा और टेस्टी फूड खाना चाहते हैं तो यहां ज़रूर जाएं.
हार्ट अटैक ग्रिल रेस्टोरेंट, अमेरिका
अमेरिका के लास वेगास में कई चीजें अद्भुत हैं. यहां बना 'हार्ट अटैक ग्रिल’ रेस्टोरेंट अपनी अलग तरह की डिशेज और थीम के लिए मशहूर है. इस रेस्टोरेंट में एंटर होते ही यहां की बोल्ड वेट्रेस नर्स की यूनिफॉर्म में आपका स्वागत करेंगी. इस रेस्टोरेंट का कल्चर भी अजब-गजब है. ये आपको एक आर्म बैंड और मरीजों वाले गाउन देंगी, जिन्हें पहनकर ही यहां आप खाना खा सकते हैं. इतना ही नहीं, डिशेज के नाम भी बेहद अजीबोगरीब हैं. यहां प्लेट लाइन फ्राइज, बायपास बर्गर, कोरोनरी हॉट डॉग, जैसी चीजें ही खाने के लिए सर्व की जाती हैं. यहां की डिशेज बहुत ज़्यादा कैलरीज़ वाली होती हैं.
0 Comments