रहस्मयी चीज़ें

Sex with ghosts, 

एक तरफ विज्ञान भूत प्रेतों के अस्तित्व को लेकर विचार और विमर्श कर रहा है वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले और दावे सामने आ रहे हैं जिनको जानकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी, हाल ही में इंग्लैंड में रहने वाली 30 साल की एमेथिस्ट रेल्म पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई थीं। उनका दावा था कि वह 20 से ज्यादा भूतों के साथ शारिरीक संबंध बना चुकी हैं। और अब जल्द ही शादी करने जा रही है। ऐसे में लोगों की जानने में दिलचस्पी है कि आखिर कौन है वो शख्स जो शादी करने की हिम्मत जुटा पाया, आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी करने वाला भी कोई इंसान नहीं बल्कि एक भूत ही है। एमेथिस्ट ने पिछले साल एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह 20 साल से ज्यादा भूतों के साथ संबंध बना चुकी है। एमेथिस्ट ने बताया कि जिस भूत से वो शादी करने जा रही हैं वो उसे कहां मिली। The Sun में छपी खबर के अनुसार एमेथिस्ट ने बताया कि जब वह ऑस्ट्रेलिया गई थीं तो उन्हें वहां एक आत्मा के होने का एहसास हुआ था। एक आवाज जो सिर्फ उन्हें ही सुनाई दे रही थी। भूत से दोस्ती हुई और एक दिन उसने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। एमेथिस्ट का कहना है कि भूत की आवाज बेहद खूबसूरत और गहरी है। उसकी आवाज सुनकर वह इतनी प्रभावित हुई कि शादी का प्रपोजल स्वीकार कर लिया। अब वह परिवार बनाना चाहती हैं और इसके लिए शादी की तैयारियां भी पूरी कर ली है लेकिन इस मामले में एक ट्विस्ट है। जिसके बारे में खुद एमेथिस्ट ने बताया। के यह नहीं पता कि जिससे वह शादी करने जा रहीं हैं वह पुरुष है या महिला। रेल्म के मुताबिक भूतों के साथ हम्बिस्तर इंसानों के साथ हमबिस्तर होने से ज्यादा संतुष्टिदायक होता है।   


दुष्कर्मी जादूगर, 

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसी खबरें आती है जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देती है, ऐसी ही एक खबर ब्रिटेन की है एक क्रिश्चियन परिवार में जन्मे लड़के को अपने धर्म पर विश्वास नहीं था, तो उसने दूसरा धर्म बना दिया. उसके बाद इस शख्स को हिमालय पर्वत की चोटी पर चढ़ने की सनक सवार हुई. पर यह सख्श ऐसा नहीं कर पाया तो उसने भारत से काला जादू सीख लिया, इसके बाद वो ब्रिटेन वापस चला गया, बताया जाता है कि इसने अपने घर में शैतान को बंदी बनाकर रखा, इस शख्स के घर में आज तक जो भी गया है वह या तो पागल हो गया या फिर उसकी मौत हो गई, यह घर आज भी रहस्य बना हुआ है, आइए जानते हैं इस शख्स की रहस्यमई दुनिया के बारे में, 1875 में जन्मे एलिस्टर क्राउली को दुनिया का सबसे बुरा आदमी कहा जाता है, इस व्यक्ति ने एक ऐसा धर्म बनाया था जिसे बहुत ही गुप्त तरीके से माना जाता है, हालांकि इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, इस धर्म का नाम है 'थेलेमा', क्राउली ने खुद को शैतान बनाने के लिए खुद को 'द ग्रेट बीस्ट, 666' नाम की शैतानी शैली में ढाला था, इस शख्स ने जादू टोने और तंत्र विद्या में महारत हासिल कर रखी थी, अचंम्भे वाली बात है कि जब 1947 में इसकी की मौत हुई तो इसे खुद पर गर्व था कि वह दुनिया का सबसे पापी इंसान है, ये सक्स जादू टोने से महिलाओं को बंदी बनाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था, इतना ही नहीं क्राउली अपने इन कर्त्वय में अफीम, कोकीन, हेरोइन और मेस्कालाइन जैसे नशीले पदार्थों का भी उपयोग करता था, इस शख्स का दावा था कि वह दूसरों को बुरा करने वाले देवताओं से संपर्क साध कर उन्हें जगा सकता था, इस शख्स के पास कुछ ऐसी आकर्षण शक्तिया थी कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इसके भक्त बन गए,  कई लोग अपने अच्छे करियर को छोड़कर इस के साथ समय बिताने लगे और तंत्र विद्या सिखने लगे, हालाँकि यह सारा काम खुफिया तरीके से होता था, कुछ दिन पहले क्राउली के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही  थीं, बताया जा रहा है कि इस शख्स ने अपने इसी घर में शैतान को कैद करके रखा था, क्राउली की मौत के बाद इस घर को नीलाम कर दिया गया, पर जिस कपल ने इस घर को खरीदा था उसकी हालत देखकर सभी सहम गये, जब कपल इस घर में गये तो कपल में से एक की मौत हो गई और दूसरा पागल हो गया जिसके बाद कुछ लोग हकीकत जानने के लिए इसके अंदर गए और खौफनाक तस्वीरें खींची पर घर के अंदर उन्हें ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिसके दम पर वह कुछ कह सके    

Post a Comment

0 Comments