क्या यह सच है कि तेज ध्वनि से पूरी दुनिया और आकाशगंगा को समाप्त किया जा सकता हैं?

 हां यह सत्य हैं कि अगर मानव 11000 डेसीबल ध्वनि बनाने में कामयाब हो गया तो सौरमंडल तबाह हो जाएगा।

जानते हैं ऐसा क्यों…

हम सभी को पता है ध्वनि एक तरह की एनर्जी हैं। इंसान की सुनने की क्षमता 90 डेसिबल तक होती हैं।  ऐसे में अगर यह आंकड़ा 120 डेसिबल के पार गया तो इंसान के कान के पर्दे फट जाएंगे और उसकी मृत्यु हो जाएगी। 11000 डेसीबल की ध्वनि बहोत बहोत सारी ऊर्जा या एनर्जी उत्पन्न करेगी जिससे एक ब्लैक होल बन जाएगा और सभी चीज़ों को अपने अंदर समा लेगा।

खैर डरने की जरुरत नहीँ हैं क्योंकि इंसान ऐसा कर पाने से कोसों दूर हैं और शायद कभी कर भी न पाएं।

Post a Comment

0 Comments