24 अप्रैल 1990 जब पहली बार अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों ने हबल टेलीस्कोप को लांच किया था। वो Space science की History में सबसे बड़ी कामयाबी थी, हम हमेशा से ही तारों, ग्रहों और आकाशगंगाओं को पृथ्वी से ही देखा करते थे,और यहीं से उनके बारे में शोध करते थे। पृथ्वी से देखने पर कई बार Atmosphere की वजह से हम ब्रह्मांड में कई चीज़ों को सही से नहीं देख सकते थे तो इसलिए वैज्ञानिकों ने हबल टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में भेजा, ये पहला ऐसा टेलीस्कोप था जो कि पृथ्वी से लाखों मिल दूर अंतरिक्ष में रहकर बहुत दूर तक के पिंडो के बिलकुल सही Picture ले सकता था। इसी खोज में हबल ने आजतक के इतिहास की सबसे पुरानी तस्वीर भी ली है जो कि करीब 13 अरब साल पुरानी है।
हबल टेलीस्कोप बहुत ही Sensitive टेलीस्कोप है इसलिए जब भी कोई सितारा अपनी Wavelength को छोड़ता है तो हबल उसका आसानी से Inspection कर लेता है। जब किसी पिंड से Light निकलती है, तो उसकी wavelength भी इसी expansion की वजह से लगातार बढ़ती रहती है। इसी वजह से जब हबल टेलीस्कोप पर उस object की लाइट पड़ती है, तो उसकी wavelength शुरुआती wavelength से बहुत ज्यादा बड़ी हो जाती है। इसे Red Shift कहते हैं। इस process के Under जब कोई object जिसकी दूरी बहुत ज्यादा है। और उससे जब Light निकलती है और हमारे पास पहुँचती है तो उसकी wavelength बहुत ज्यादा बड़ी होती है, ये Red Shift Effect माना जाता है।
जब किसी ओबजेक्ट की Light बहुत ज्यादा Red Shifted हो जाती है तो उसकी वेवलेंथ इतनी ज्यादा खिंच जाती है कि वो हबल की देखने की Range से ज्यादा निकल जाती है। जब हबल को बनाया गया था तो उसका एक ही काम था कि वो बहुत दूर अरबों प्रकाश वर्ष मौजूद आकाशगंगाओं की तस्वीर ले सके, रेड शिफ्ट की मदद से उसने ये काम 2016 में कर भी लिया जब उसने मानव इतिहास की सबसे पुरानी तस्वीर खींची थी। ये तस्वीर थी Galaxy GN-Z11 की, जो कि पृथ्वी से 32 अरब प्रकाश वर्ष दूर है पर जो लाइट हमें इससे मिलती है वो कमसेकम 13.4 अरब साल पुरानी है, इस आकाशगंगा को देखकर हम Big Bang के बहुत करीब पहुँच जाते हैं, बिग बैंग आज से 13.8 अरब साल पहले हुआ और इस गैलेक्सी से आ रही लाइट हमें 13.4 अरब साल पुरानी दिखती है जो बताती है ये गैलेक्सी बिग बैंग के 40 करोड़ साल बाद कैसी दिखाई देती होगी।
0 Comments