1. दोस्तों हमारे देश के 4 नाम हैं। इंडिया, भारत, और हिंदुस्तान आप चौथा नाम बताइये क्या होगा?
आर्यव्रत
2. भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
ज्ञानी जैल सिंह
इनका जन्म पंजाब में फरीदकोट ज़िले के संधवा नामक गांव में 5 मई, 1916 ई. को हुआ। ये एक किसान के बेटे थे। इन्हों ने अपनी पढाई बहोत कठिन परिस्थितियों में की, और इन्हों ने 25 जुलाई1982 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इंदिरा की हत्या के बाद राजीव गांधी को इन्हों ने ही प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। ज्ञानी ज़ैल सिंह का निधन 25 दिसंबर, 1994 को एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण हो गया।
3. भारत में सबसे बड़ा पशुओं का मेला किस जगह लगता है?
बिहार के सोनपुर में और ये एशिया का सबसे बड़ा पशुओंं मेला है। इस मेले को 'हरिहरक्षेत्र मेला' के नाम से भी जाना जाता है।
4. अर्जुन पुरस्कार का प्रारम्भ कबसे शुरू हुआ?
अर्जुन पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में किया गया। यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अर्जुन समान उत्तम कोटि का प्रदर्शन किया हो। इस पुरस्कार में अर्जुन की कास्य प्रतिमा, मानपत्र और 1,50,000 रुपये, एक प्रतीक चिन्ह, एक ब्लेज़र और एक टाई से सम्मानित किया जाता है.
5. दूरबीन यानि Telescope का अविष्कार किसने किया?
दूरबीन का अविष्कार 17 वीं सदी की शुरुआत में हॉलैंड के मिडिलबर्ग शहर में रहने वाले एक चश्मा व्यापारी के बेटे द्वारा खेल-खेल में किया गया था. इस व्यापारी का नाम हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) था. टेलीस्कोप या दूरबीन एक ऐसा यंत्र जो दूर की चीजों को पास दिखाता है. दरअसल दूरबीन का अविष्कार संयोगवश हुआ था. इसके लिए हेंस लिपरशी ने कोई विशेष कोशिश या प्रयोगशाला नही बनायीं थी और ना ही हेंस लिपरशी कोई बहुत पढ़ा लिखा वैज्ञानिक थे. आइये अब जानते हैं कि दूरबीन का अविष्कार कैसे हुआ.
दूरबीन का अविष्कार सही मायने में हेंस लिपरशी ने नही बल्कि उनके एक छोटे से शैतान बेटे ने खेल खेल में किया था. उनका बेटा रंग बिरंगे कांचों से दिन भर खेलता और उन पर सूरज की रोशनी डालकर सबको परेशान किया करता था.
स्कूल की छुट्टी वाले दिन उसके पापा उसे दुकान पर अपने काम में हाथ बंटाने के लिए लाते और उसे काँच की एक टोकरी में से एक जैसे रंगों वाले काँचों को छाँटने के लिए बोलते. उनका बेटा वैसा ही करता लेकिन वह हर रंगीन काँच को अपनी आँखों में लगाकर दरवाजे के बाहर देखता. कभी लाल कभी पीला और कभी सबको एक साथ मिला के देखना शुरू किया; तभी वो डर गया उसने देखा की सामने जो गिरजाघर की मीनार है वो एक दम से पास आ गयी है. उसको लगा कोई भ्रम है ...फिर से देखा ..तो फिर से वैसा ही दिखा ..अब उसने सोचा के ये बात अपने पिता को बताऊँ या नही कहीं वो ग़ुस्सा ना हो जाएँ उसने ये बात अपने पिता को बहोत डर-डर के बताई। और आपस में जोड़े गए कांचों को आँखों पर लगाने को कहा; इस दृश्य को देखकर हेंस लिपरशी भी हैरान रह गया क्योंकि जिस वस्तु को वो देख रहा था वो वस्तु 3 गुणा अधिक उसके पास आ गयी थी और वो मीनार एकदम उसके सामने खड़ी दिख रही थी. हेंस लिपरशी ख़ुशी से फूला ना समाया और बेटे को गोद में लेकर नाचने लगा, उसका बेटा अभी तक परेशान था कि हुआ क्या है; तब उसने बताया की बेटा तुमने अनजाने में एक अविष्कार कर दिया है तुमने तो दूर की वस्तु को पास से देखने की तरकीब खोज ली है. लिपरशी ने कहा कि अब हम एक यंत्र बनाएँगे इससे हमारा नाम भी अब दुनिया में होगा. इस तरह अनजाने में दूरबीन का अविष्कार हुआ था. 25 सितंबर, 1608 को लिपरशी ने दूरबीन का पेटेंट अपने नाम करवाया था. इस दूरबीन में उत्तल लेंस और अवतल लेंस दोनों का उपयोग किया गया था.
इसके बाद गैलीलियो को इस दूरबीन के बारे में खबर मिली जो कि किसी भी वास्तु को 3 गुणा पास दिखा सकती है तो उसने भी बिना लिपरशी की दूरबीन देखे ही अपनी दूरबीन बनाने की सोची और बनाने लगे, लिपरशी की दूरबीन किसी वस्तू को सिर्फ 3 गुणा पास दिखा सकती थी लेकिन गैलीलियो ने उस से ज्यादा लेंस का इस्तेमाल किया और एक दूरबीन बनायीं जो किसी वस्तु को 20 से 30 गुणा पास ला सकती थी। .
6. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता कबसे प्रारम्भ हुई?
मिस वर्ल्ड का आयोजन 1951 से शुरू किया गया। सबसे पहले मिस वर्ल्ड की विजेता 1951 कीकी हा कामसन को मिला ये स्वीडन की रहने वाली हैं। और साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने इस ख़िताब को जीता इसके अलावा भारत की बहोत सारि एक्ट्रेस भी इसकी विजेता रह चुकीं हैं। जैसे रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडेन, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा।
7. कौन सा Award एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की स्थापना 1957 में हुई। इसका नामकरण फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे के नाम पर हुआ, जिनकी 1957 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। वे 1950 के दशक में अपने भूमि सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से कम्युनिस्टों की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए विश्वविख्यात हुए। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मैग्सेसे जयंती पर 31 अगस्त को लोक सेवा, सामुदायिक सेवा, पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक कला और अंतर्राष्ट्रीय सूझबूझ के लिए प्रदान किया।
8. राष्ट्रपति को किस विधि से हटाया जा सकता है?
महभियोग विधि द्वारा, जब किसी बड़े अधिकारी या प्रशासक पर विधानमंडल के समक्ष अपराध का दोषारोपण होता है तो इसे महाभियोग कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र अमरीका के संविधान के अनुसार उस देश के राष्ट्रपति, सहकारी राष्ट्रपति तथा अन्य सब राज्य पदाधिकारी अपने पद से तभी हटाए जा सकेंगे जब उनपर राजद्रोह, घूस तथा अन्य किसी प्रकार के विशेष दुराचारण का आरोप महाभियोग द्वारा सिद्ध हो जाए। भारतीय संविधान महाभियोग क्या है? भारतीय संविधान में इस प्रक्रिया को संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है । महाभियोग वो प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों को हटाने के लिए किया जाता है.
इसका ज़िक्र संविधान के अनुच्छेद 61, 124 (4), (5), 217 और 218 में मिलता है.
महाभियोग प्रस्ताव सिर्फ़ तब लाया जा सकता है जब संविधान का उल्लंघन, दुर्व्यवहार या अक्षमता साबित हो गए हों.
नियमों के मुताबिक़, महाभियोग प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है.
लेकिन लोकसभा में इसे पेश करने के लिए कम से कम 100 सांसदों के दस्तख़त, और राज्यसभा में कम से कम 50 सांसदों के दस्तख़त ज़रूरी होते हैं. इसके बाद अगर उस सदन के स्पीकर या अध्यक्ष उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लें तो तीन सदस्यों की एक समिति बनाकर आरोपों की जांच करवाई जाती है.
कोलकाता हाईकोर्ट के जज सौमित्र सेन देश के दूसरे ऐसे जज थे, जिन्हें 2011 में अनुचित व्यवहार के लिए महाभियोग का सामना करना पड़ा.
यह भारत का अकेला ऐसा महाभियोग का मामला है जो राज्य सभा में पास होकर लोकसभा तक पहुंचा. हालांकि लोकसभा में इस पर वोटिंग होने से पहले ही जस्टिस सेन ने इस्तीफ़ा दे दिया.
9. झुकी हुई मीनार किस देश का राष्ट्रीय स्मारक है?
इटली में जिसे ‘लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा’ कहत हैं। पिछले दस साल से एक विशेष परियोजना चल रही थी जिसका मक़सद लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा को स्थायित्व देना था। इसके तहत टावर के उत्तर से ज़मीन से 70 टन मिट्टी खोदी गई ताकि इसे सीधा खड़ा किया जा सके। जब ये काम ख़त्म हो गया तो टावर लगातार सीधा खड़ा होता नज़र आने लगा। सात साल बाद अब ये टावर 48 सेंटीमीटर सीधा हुआ है। इंजीनियरों का कहना है कि पहली बार से ज़्यादा ये मीनार अब बिल्कुल स्थिर है। वास्तुशिल्पा का नमूना जब 20वीं सदी में मीनार का निर्माण चल रहा था तो कामगारों को लगने लगा था कि ये एक तरफ़ झुक रही है। कामगारों ने इसे ठीक करने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह तैयार होने के बाद भी मीनार थोड़ी सी झुकी हुई ही थी। बाद में मीनार की नींव में और मीनार के अंदर एक हाईटेक कैमरा लगाया। इससे पता चला है कि लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा का झुकना बंद हो गया है। इस कार्यक्रम की निगरानी करने वाले अधिकारी कहते हैं कि अगले कम से कम दो सौ साल तक मीनार पूरी तरह सीधी हो जाएगी। दुनिया भर में हज़ारों लोग इस मीनार को देखने के लिए पीसा आते हैं। कुछ वर्ष पहले मीनार को गिरने के ख़तरे की वजह से बंद कर दिया गया था। 11 साल तक बंद रहने के बाद दिसंबर 2001 में इसे फिर खोल दिया गया। पीसा की झुकी हुई मीनार साल 1173 में बननी शुरु हुई थी लेकिन इस मीनार को पूरा करने में 200 साल लगे।
10. किस ग्रह को सबसे सुन्दर ग्रह कहा जाता है?
शनि (Saturn), सूर्य से छठा ग्रह है और बृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है। ये व्यास में पृथ्वी से नौ गुना बड़ा है और ये एक गैस दानव है। गैस दानव उन ग्रहों को कहा जाता है जिनमें मिटटी-पत्थर की बजाय ज़्यादातर गैस ही गैस होती है और जिनका आकार बहुत ही बड़ा होता है। हमारे सौर मण्डल में चार ग्रह इस श्रेणी में आते हैं - बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण।
11. पृथ्वी की जुड़वा बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
पृथ्वी की जुड़वा बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है। जो ये सूर्य से दूसरे नंबर का ग्रह है, शुक्र सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद केवल थोड़ी देर के लए ही अपनी अधिकतम चमक पर पहुँचता है। यहीं कारण है जिसके लिए यह प्राचीन संस्कृतियों के द्वारा सुबह का तारा या शाम का तारा के रूप में कहा गया है।
12. सेल्सियस पैमाने को पहले क्या कहा जाता था?
सेन्टीग्रेड
सेल्सियस तापमान मापने का एक पैमाना है। इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दाब पे 0 डिग्री सेल्सियस पर जमता है और 100 डिग्री सेल्सियस पे उबलता है।
13. खट्टा शहद कहाँ पे पाया जाता है?
दोस्तों विश्व में ब्राज़ील ही एक ऐसा देश है जहाँ के जंगलों में खट्टे शहद पाए जाते है.
14. ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत पहाड़ किस देश में है?
ब्लू और ग्रीन सन्युक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
15. मतदान के समय मतदाताओं की अंगुलियों पर निशान लगाने वाली स्याही किससे बनाई जाती हैं?
सिल्वर नाइट्रेट से
आर्यव्रत
2. भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
ज्ञानी जैल सिंह
इनका जन्म पंजाब में फरीदकोट ज़िले के संधवा नामक गांव में 5 मई, 1916 ई. को हुआ। ये एक किसान के बेटे थे। इन्हों ने अपनी पढाई बहोत कठिन परिस्थितियों में की, और इन्हों ने 25 जुलाई1982 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इंदिरा की हत्या के बाद राजीव गांधी को इन्हों ने ही प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। ज्ञानी ज़ैल सिंह का निधन 25 दिसंबर, 1994 को एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण हो गया।
3. भारत में सबसे बड़ा पशुओं का मेला किस जगह लगता है?
बिहार के सोनपुर में और ये एशिया का सबसे बड़ा पशुओंं मेला है। इस मेले को 'हरिहरक्षेत्र मेला' के नाम से भी जाना जाता है।
4. अर्जुन पुरस्कार का प्रारम्भ कबसे शुरू हुआ?
अर्जुन पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में किया गया। यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अर्जुन समान उत्तम कोटि का प्रदर्शन किया हो। इस पुरस्कार में अर्जुन की कास्य प्रतिमा, मानपत्र और 1,50,000 रुपये, एक प्रतीक चिन्ह, एक ब्लेज़र और एक टाई से सम्मानित किया जाता है.
5. दूरबीन यानि Telescope का अविष्कार किसने किया?
दूरबीन का अविष्कार 17 वीं सदी की शुरुआत में हॉलैंड के मिडिलबर्ग शहर में रहने वाले एक चश्मा व्यापारी के बेटे द्वारा खेल-खेल में किया गया था. इस व्यापारी का नाम हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) था. टेलीस्कोप या दूरबीन एक ऐसा यंत्र जो दूर की चीजों को पास दिखाता है. दरअसल दूरबीन का अविष्कार संयोगवश हुआ था. इसके लिए हेंस लिपरशी ने कोई विशेष कोशिश या प्रयोगशाला नही बनायीं थी और ना ही हेंस लिपरशी कोई बहुत पढ़ा लिखा वैज्ञानिक थे. आइये अब जानते हैं कि दूरबीन का अविष्कार कैसे हुआ.
दूरबीन का अविष्कार सही मायने में हेंस लिपरशी ने नही बल्कि उनके एक छोटे से शैतान बेटे ने खेल खेल में किया था. उनका बेटा रंग बिरंगे कांचों से दिन भर खेलता और उन पर सूरज की रोशनी डालकर सबको परेशान किया करता था.
स्कूल की छुट्टी वाले दिन उसके पापा उसे दुकान पर अपने काम में हाथ बंटाने के लिए लाते और उसे काँच की एक टोकरी में से एक जैसे रंगों वाले काँचों को छाँटने के लिए बोलते. उनका बेटा वैसा ही करता लेकिन वह हर रंगीन काँच को अपनी आँखों में लगाकर दरवाजे के बाहर देखता. कभी लाल कभी पीला और कभी सबको एक साथ मिला के देखना शुरू किया; तभी वो डर गया उसने देखा की सामने जो गिरजाघर की मीनार है वो एक दम से पास आ गयी है. उसको लगा कोई भ्रम है ...फिर से देखा ..तो फिर से वैसा ही दिखा ..अब उसने सोचा के ये बात अपने पिता को बताऊँ या नही कहीं वो ग़ुस्सा ना हो जाएँ उसने ये बात अपने पिता को बहोत डर-डर के बताई। और आपस में जोड़े गए कांचों को आँखों पर लगाने को कहा; इस दृश्य को देखकर हेंस लिपरशी भी हैरान रह गया क्योंकि जिस वस्तु को वो देख रहा था वो वस्तु 3 गुणा अधिक उसके पास आ गयी थी और वो मीनार एकदम उसके सामने खड़ी दिख रही थी. हेंस लिपरशी ख़ुशी से फूला ना समाया और बेटे को गोद में लेकर नाचने लगा, उसका बेटा अभी तक परेशान था कि हुआ क्या है; तब उसने बताया की बेटा तुमने अनजाने में एक अविष्कार कर दिया है तुमने तो दूर की वस्तु को पास से देखने की तरकीब खोज ली है. लिपरशी ने कहा कि अब हम एक यंत्र बनाएँगे इससे हमारा नाम भी अब दुनिया में होगा. इस तरह अनजाने में दूरबीन का अविष्कार हुआ था. 25 सितंबर, 1608 को लिपरशी ने दूरबीन का पेटेंट अपने नाम करवाया था. इस दूरबीन में उत्तल लेंस और अवतल लेंस दोनों का उपयोग किया गया था.
इसके बाद गैलीलियो को इस दूरबीन के बारे में खबर मिली जो कि किसी भी वास्तु को 3 गुणा पास दिखा सकती है तो उसने भी बिना लिपरशी की दूरबीन देखे ही अपनी दूरबीन बनाने की सोची और बनाने लगे, लिपरशी की दूरबीन किसी वस्तू को सिर्फ 3 गुणा पास दिखा सकती थी लेकिन गैलीलियो ने उस से ज्यादा लेंस का इस्तेमाल किया और एक दूरबीन बनायीं जो किसी वस्तु को 20 से 30 गुणा पास ला सकती थी। .
6. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता कबसे प्रारम्भ हुई?
मिस वर्ल्ड का आयोजन 1951 से शुरू किया गया। सबसे पहले मिस वर्ल्ड की विजेता 1951 कीकी हा कामसन को मिला ये स्वीडन की रहने वाली हैं। और साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने इस ख़िताब को जीता इसके अलावा भारत की बहोत सारि एक्ट्रेस भी इसकी विजेता रह चुकीं हैं। जैसे रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडेन, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा।
7. कौन सा Award एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की स्थापना 1957 में हुई। इसका नामकरण फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे के नाम पर हुआ, जिनकी 1957 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। वे 1950 के दशक में अपने भूमि सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से कम्युनिस्टों की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए विश्वविख्यात हुए। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मैग्सेसे जयंती पर 31 अगस्त को लोक सेवा, सामुदायिक सेवा, पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक कला और अंतर्राष्ट्रीय सूझबूझ के लिए प्रदान किया।
8. राष्ट्रपति को किस विधि से हटाया जा सकता है?
महभियोग विधि द्वारा, जब किसी बड़े अधिकारी या प्रशासक पर विधानमंडल के समक्ष अपराध का दोषारोपण होता है तो इसे महाभियोग कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र अमरीका के संविधान के अनुसार उस देश के राष्ट्रपति, सहकारी राष्ट्रपति तथा अन्य सब राज्य पदाधिकारी अपने पद से तभी हटाए जा सकेंगे जब उनपर राजद्रोह, घूस तथा अन्य किसी प्रकार के विशेष दुराचारण का आरोप महाभियोग द्वारा सिद्ध हो जाए। भारतीय संविधान महाभियोग क्या है? भारतीय संविधान में इस प्रक्रिया को संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है । महाभियोग वो प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों को हटाने के लिए किया जाता है.
इसका ज़िक्र संविधान के अनुच्छेद 61, 124 (4), (5), 217 और 218 में मिलता है.
महाभियोग प्रस्ताव सिर्फ़ तब लाया जा सकता है जब संविधान का उल्लंघन, दुर्व्यवहार या अक्षमता साबित हो गए हों.
नियमों के मुताबिक़, महाभियोग प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है.
लेकिन लोकसभा में इसे पेश करने के लिए कम से कम 100 सांसदों के दस्तख़त, और राज्यसभा में कम से कम 50 सांसदों के दस्तख़त ज़रूरी होते हैं. इसके बाद अगर उस सदन के स्पीकर या अध्यक्ष उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लें तो तीन सदस्यों की एक समिति बनाकर आरोपों की जांच करवाई जाती है.
कोलकाता हाईकोर्ट के जज सौमित्र सेन देश के दूसरे ऐसे जज थे, जिन्हें 2011 में अनुचित व्यवहार के लिए महाभियोग का सामना करना पड़ा.
यह भारत का अकेला ऐसा महाभियोग का मामला है जो राज्य सभा में पास होकर लोकसभा तक पहुंचा. हालांकि लोकसभा में इस पर वोटिंग होने से पहले ही जस्टिस सेन ने इस्तीफ़ा दे दिया.
9. झुकी हुई मीनार किस देश का राष्ट्रीय स्मारक है?
इटली में जिसे ‘लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा’ कहत हैं। पिछले दस साल से एक विशेष परियोजना चल रही थी जिसका मक़सद लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा को स्थायित्व देना था। इसके तहत टावर के उत्तर से ज़मीन से 70 टन मिट्टी खोदी गई ताकि इसे सीधा खड़ा किया जा सके। जब ये काम ख़त्म हो गया तो टावर लगातार सीधा खड़ा होता नज़र आने लगा। सात साल बाद अब ये टावर 48 सेंटीमीटर सीधा हुआ है। इंजीनियरों का कहना है कि पहली बार से ज़्यादा ये मीनार अब बिल्कुल स्थिर है। वास्तुशिल्पा का नमूना जब 20वीं सदी में मीनार का निर्माण चल रहा था तो कामगारों को लगने लगा था कि ये एक तरफ़ झुक रही है। कामगारों ने इसे ठीक करने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह तैयार होने के बाद भी मीनार थोड़ी सी झुकी हुई ही थी। बाद में मीनार की नींव में और मीनार के अंदर एक हाईटेक कैमरा लगाया। इससे पता चला है कि लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा का झुकना बंद हो गया है। इस कार्यक्रम की निगरानी करने वाले अधिकारी कहते हैं कि अगले कम से कम दो सौ साल तक मीनार पूरी तरह सीधी हो जाएगी। दुनिया भर में हज़ारों लोग इस मीनार को देखने के लिए पीसा आते हैं। कुछ वर्ष पहले मीनार को गिरने के ख़तरे की वजह से बंद कर दिया गया था। 11 साल तक बंद रहने के बाद दिसंबर 2001 में इसे फिर खोल दिया गया। पीसा की झुकी हुई मीनार साल 1173 में बननी शुरु हुई थी लेकिन इस मीनार को पूरा करने में 200 साल लगे।
10. किस ग्रह को सबसे सुन्दर ग्रह कहा जाता है?
शनि (Saturn), सूर्य से छठा ग्रह है और बृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है। ये व्यास में पृथ्वी से नौ गुना बड़ा है और ये एक गैस दानव है। गैस दानव उन ग्रहों को कहा जाता है जिनमें मिटटी-पत्थर की बजाय ज़्यादातर गैस ही गैस होती है और जिनका आकार बहुत ही बड़ा होता है। हमारे सौर मण्डल में चार ग्रह इस श्रेणी में आते हैं - बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण।
11. पृथ्वी की जुड़वा बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
पृथ्वी की जुड़वा बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है। जो ये सूर्य से दूसरे नंबर का ग्रह है, शुक्र सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद केवल थोड़ी देर के लए ही अपनी अधिकतम चमक पर पहुँचता है। यहीं कारण है जिसके लिए यह प्राचीन संस्कृतियों के द्वारा सुबह का तारा या शाम का तारा के रूप में कहा गया है।
12. सेल्सियस पैमाने को पहले क्या कहा जाता था?
सेन्टीग्रेड
सेल्सियस तापमान मापने का एक पैमाना है। इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दाब पे 0 डिग्री सेल्सियस पर जमता है और 100 डिग्री सेल्सियस पे उबलता है।
13. खट्टा शहद कहाँ पे पाया जाता है?
दोस्तों विश्व में ब्राज़ील ही एक ऐसा देश है जहाँ के जंगलों में खट्टे शहद पाए जाते है.
14. ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत पहाड़ किस देश में है?
ब्लू और ग्रीन सन्युक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
15. मतदान के समय मतदाताओं की अंगुलियों पर निशान लगाने वाली स्याही किससे बनाई जाती हैं?
सिल्वर नाइट्रेट से
0 Comments