दोस्तों आज के दौर में मोबाइल फोन हमारी जरूरतों का एक अहम हिस्सा है. जहां एक से बढ़कर एक महंगे फोन आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक सस्ते फोन भी Market में Available है.
आज के दौर में फोन हमारे Daily Use का एक अहम् हिस्सा है. मोबाइल फोन हमारे बहुत काम आता है इसमें कोई शक नहीं। लेकिन दुनिया में ऐसे भी मोबाइल फोन है जो काम तो हमारे Normal मोबाइल जैसे ही करते हैं लेकिन उनकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि आम लोग इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते खासतौर पर इन मोबाइलों को अमीरों के लिए बनाया गया है. इसलिए ज्यादातर इन मोबाइलों को अमीर लोग ही रखते हैं। आज में आपको दुनिया के 10 सबसे महगे मोबाइल फोंस के बारे में बताने वाला हु.
10. Vertu signature Diamond
ये फोन अपने लग्जरी मोबाइल फोन के लिए बहुत प्रसिद्ध है । Vertu मोबाइल फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोनों में से एक है । इस फोन में प्लैटिनम का इस्तेमाल किया गया है और इसको बनाने में बहुत ही कम मशीन का Use किया गया है । कंपनी का दावा है की इस मोबाइल में खूबसूरत हीरे के 200 टुकड़ों के साथ सजाया गया है. इस फोन की कीमत 88,000 अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 62,55,480 भारतीय रुपया के बराबर है ।
9. iPhone princess plus
इस मोबाइल को ऑस्ट्रेलिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलिवेशन ने डिजाइन किया है । पीटर के अनुसार इस मोबाइल फोन में बेस्ट क्वालिटी के हीरे का प्रयोग किया गया है । iPhone priencess plus और बाकि iPhones में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता । इसमें हीरो का बहुत खूबसूरती से यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 1,76,400 अमेरिकन डॉलर है जोकि इंडियन रुपीस में 1,25,39394 है।
8. Black diamond VIPN Smartphone
black diamond VIPN smart phone में सिर्फ दो हीरो का यूज़ किया गया है । जिसमें एक हीरे को नेविगेशन बटन और दूसरे को मोबाइल के बेक साइड पर लगाया गया है । इस फोन की कीमत 3,00,000 अमेरिकन डॉलर है जोकि लगभग 2,13,25500 भारतीय रुपीस के बराबर है।
7. Vertu Signature Cobra
वैसे इसके नाम से ही जाहिर है इस मोबाइल में सांप के डिजाइन का यूज़ किया गया है । यह फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोनों में शामिल है इस मोबाइल को फ्रांसीसी जौहरी द्वारा बनाया गया है । इसकी की खूबसूरती की बातें करें तो उस पर नाशपति के कट सा डायमंड वन राउंड सफेद हीरा और 439 माणिक का उपयोग किया गया है । इसकी कीमत 3,10,000 अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 2,20,36,350 लगभग भारतीय रुपए के होंगे।
6. Gresso luxor las vegas jackpot
इस मोबाइल को 2005 में स्विट्जरलैंड में बनाया गया था जिसमें 180 ग्राम ठोस सोने का यूज़ किया गया है । इसके पीछे की तरफ दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी का यूज़ किया गया है । यह लकड़ी करीब 200 साल पुरानी है और इसकी बटन नीलमणि क्रिस्टल से बनाई गई है । इस मोबाइल की कीमत 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर जो कि 71,085,000 भारतीय रुपए है।
5. Diamond Crypto Smartphone
इस मोबाइल को लग्जरी सामान निर्माता पीटर एलिवेशन द्वारा डिजाइन किया गया है जो कि विंडोज CE पर आधारित है. इस मोबाइल की डिजाइन इसको दुनिया के सबसे महंगे फोनो में शामिल करती है । इस मोबाइल के कवर में 50 हीरे है जिनमें से 10 नीले हीरे है । इसके अलावा इसमें सोने का बहुत अच्छे तरीके से यूज किया गया है । इसकी कीमत लगभग 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि
8,56,84000भारतीय रुपयों के बराबर है।
4. Goldvish Le Million
इस मोबाइल की डिजाइन आपको बाकी के मोबाइल के डिजाइन से बेहद ही अलग लगेगी । इस मोबाइल को स्विजरलैंड में डिजाइन किया गया था और सितंबर 2006 में इसे दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल के रूप में इस सूची में शामिल किया गया । इस मोबाइल को बनाने में सफेद सोने और 30 कैरेट हीरे का यूज़ किया गया है इसकी कीमत है 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 9,23,97500 भारतीय रुपए के बराबर है।
3. iPhone 3G King's Button
iPhone 3G King Button दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फोन है । इस मोबाइल को भी ऑस्ट्रेलिया Peter Allison द्वारा डिजाइन किया गया है । इस मोबाइल में 138 हीरो का यूज़ किया गया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है. इसके अलावा इसके होम स्क्रीन के बटन में 6.6 कैरेट का यूज़ किया गया है । इस मोबाइल की कीमत 2.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि 17,05,32000 भारतीय रुपए के बराबर होगी।
2. Supreme Goldstriker iphone 3G 32GB
यह फोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है जिसकी कीमत 3,200,000 अमेरिकन डॉलर है जो कि 22,73,76000 भारतीय रुपए के बराबर है । इस मोबाइल के साइड और बैक साइड को सोने से सजाया गया है और इसके अलावा इसके फ्रंट स्क्रीन के चारों तरफ 1 कैरट और होम स्क्रीन के बटन में 7 कैरेट के हीरे का प्रयोग किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
1. Diamond Rose iPhone 4 32GB
यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है, इसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो कि लगभग 56,84,40000 भारतीय रुपयों के बराबर होगी। इस फोन में 100 कैरेट के 500 कीमती हीरे लगे हुए हैं और इस फोन की back side गुलाब की गोल्ड से बनी हुई है और इस पर एप्पल का Logo 53 डायमंड से बनाया गया है इसके अलावा इसका फ्रंट नेविगेशन बटन प्लैटिनम से बना है जिसमें 8 कैरेट का डायमंड लगा हुआ है।
आज के दौर में फोन हमारे Daily Use का एक अहम् हिस्सा है. मोबाइल फोन हमारे बहुत काम आता है इसमें कोई शक नहीं। लेकिन दुनिया में ऐसे भी मोबाइल फोन है जो काम तो हमारे Normal मोबाइल जैसे ही करते हैं लेकिन उनकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि आम लोग इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते खासतौर पर इन मोबाइलों को अमीरों के लिए बनाया गया है. इसलिए ज्यादातर इन मोबाइलों को अमीर लोग ही रखते हैं। आज में आपको दुनिया के 10 सबसे महगे मोबाइल फोंस के बारे में बताने वाला हु.
10. Vertu signature Diamond
ये फोन अपने लग्जरी मोबाइल फोन के लिए बहुत प्रसिद्ध है । Vertu मोबाइल फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोनों में से एक है । इस फोन में प्लैटिनम का इस्तेमाल किया गया है और इसको बनाने में बहुत ही कम मशीन का Use किया गया है । कंपनी का दावा है की इस मोबाइल में खूबसूरत हीरे के 200 टुकड़ों के साथ सजाया गया है. इस फोन की कीमत 88,000 अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 62,55,480 भारतीय रुपया के बराबर है ।
9. iPhone princess plus
इस मोबाइल को ऑस्ट्रेलिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलिवेशन ने डिजाइन किया है । पीटर के अनुसार इस मोबाइल फोन में बेस्ट क्वालिटी के हीरे का प्रयोग किया गया है । iPhone priencess plus और बाकि iPhones में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता । इसमें हीरो का बहुत खूबसूरती से यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 1,76,400 अमेरिकन डॉलर है जोकि इंडियन रुपीस में 1,25,39394 है।
8. Black diamond VIPN Smartphone
black diamond VIPN smart phone में सिर्फ दो हीरो का यूज़ किया गया है । जिसमें एक हीरे को नेविगेशन बटन और दूसरे को मोबाइल के बेक साइड पर लगाया गया है । इस फोन की कीमत 3,00,000 अमेरिकन डॉलर है जोकि लगभग 2,13,25500 भारतीय रुपीस के बराबर है।
7. Vertu Signature Cobra
वैसे इसके नाम से ही जाहिर है इस मोबाइल में सांप के डिजाइन का यूज़ किया गया है । यह फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोनों में शामिल है इस मोबाइल को फ्रांसीसी जौहरी द्वारा बनाया गया है । इसकी की खूबसूरती की बातें करें तो उस पर नाशपति के कट सा डायमंड वन राउंड सफेद हीरा और 439 माणिक का उपयोग किया गया है । इसकी कीमत 3,10,000 अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 2,20,36,350 लगभग भारतीय रुपए के होंगे।
इस मोबाइल को 2005 में स्विट्जरलैंड में बनाया गया था जिसमें 180 ग्राम ठोस सोने का यूज़ किया गया है । इसके पीछे की तरफ दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी का यूज़ किया गया है । यह लकड़ी करीब 200 साल पुरानी है और इसकी बटन नीलमणि क्रिस्टल से बनाई गई है । इस मोबाइल की कीमत 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर जो कि 71,085,000 भारतीय रुपए है।
इस मोबाइल को लग्जरी सामान निर्माता पीटर एलिवेशन द्वारा डिजाइन किया गया है जो कि विंडोज CE पर आधारित है. इस मोबाइल की डिजाइन इसको दुनिया के सबसे महंगे फोनो में शामिल करती है । इस मोबाइल के कवर में 50 हीरे है जिनमें से 10 नीले हीरे है । इसके अलावा इसमें सोने का बहुत अच्छे तरीके से यूज किया गया है । इसकी कीमत लगभग 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि
8,56,84000भारतीय रुपयों के बराबर है।
इस मोबाइल की डिजाइन आपको बाकी के मोबाइल के डिजाइन से बेहद ही अलग लगेगी । इस मोबाइल को स्विजरलैंड में डिजाइन किया गया था और सितंबर 2006 में इसे दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल के रूप में इस सूची में शामिल किया गया । इस मोबाइल को बनाने में सफेद सोने और 30 कैरेट हीरे का यूज़ किया गया है इसकी कीमत है 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 9,23,97500 भारतीय रुपए के बराबर है।
iPhone 3G King Button दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फोन है । इस मोबाइल को भी ऑस्ट्रेलिया Peter Allison द्वारा डिजाइन किया गया है । इस मोबाइल में 138 हीरो का यूज़ किया गया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है. इसके अलावा इसके होम स्क्रीन के बटन में 6.6 कैरेट का यूज़ किया गया है । इस मोबाइल की कीमत 2.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि 17,05,32000 भारतीय रुपए के बराबर होगी।
यह फोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है जिसकी कीमत 3,200,000 अमेरिकन डॉलर है जो कि 22,73,76000 भारतीय रुपए के बराबर है । इस मोबाइल के साइड और बैक साइड को सोने से सजाया गया है और इसके अलावा इसके फ्रंट स्क्रीन के चारों तरफ 1 कैरट और होम स्क्रीन के बटन में 7 कैरेट के हीरे का प्रयोग किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है, इसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो कि लगभग 56,84,40000 भारतीय रुपयों के बराबर होगी। इस फोन में 100 कैरेट के 500 कीमती हीरे लगे हुए हैं और इस फोन की back side गुलाब की गोल्ड से बनी हुई है और इस पर एप्पल का Logo 53 डायमंड से बनाया गया है इसके अलावा इसका फ्रंट नेविगेशन बटन प्लैटिनम से बना है जिसमें 8 कैरेट का डायमंड लगा हुआ है।
0 Comments