1). भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में प्रदान किया गया, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' की शुरुआत 1954 से हुई। अब तक विभिन्न क्षेत्रों की 42 हस्तियों को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जा चुका है। पहला भारत रत्न का सम्मान देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में प्रदान किया।
2). कुतुब-दीन-ऐबक की कौन सा खेल खेलते हुए मृत्यु हुई?
पोलो (Polo)
3). गुप्त वंश की राजधानी कौन सी थी?
पाटलीपुत्र (Pataliputra)
4). किस राजा की मृत्यु के बाद गुप्त वंश नष्ट हो गया था?
शशांक गुप्ता
5). किसने दिल्ली को दोबारा स्थापित किया था?
अनगंपाल तौमर ने
6). तारपीन का तेल किस से मिलता है?
चीड़ के वृक्षो से
7). किस जगह पालतू कुत्ते रखना कानूनन जुर्म है?
आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है
8).कौन सी चीज़ सालों तक ख़राब नहीं होती?
शहद, शहद एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की kabr में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ट था. बस उसे थोड़ा गरम करने की जरूरत थी.
9). समुद्री केकड़े का दिल कहाँ होता है?
उसके सर में, एक समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.
10). किस इंसान की कार पर नंबर प्लेट नहीं लगा?
Apple company के फाउंडर स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगी.
0 Comments