सुनंदा पुष्कर की मौत- 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर की लीला पैलेस दिल्ली में रहस्यमई ढंग से मौत हो जाती है। मौत से ठीक एक दिन पहले 16 जनवरी को सुनंदा पुष्कर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर की ट्वीटर पर झड़प हुई थी।
शुरुआत में तो यह मामला सुसाइड का बताया गया बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुनंदा पुष्कर के पेट में Alprazolam दवा की भारी मात्रा थी, शरीर पर 15 जगह कट मार्क, 2 जगह दांत से काटने का निशान और एक जगह इंजेक्शन लगाने का निशान मिला ।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी इसे हत्या ही माना था , लेकिन आजतक हत्यारे का खुलासा राजनीतिक दबाव की वजह से नहीं हो सका। सरकार को सब पता होगा लेकिन शायद ही इसका खुलासा हो सके।
एचआईवी का इलाज- क्या आपको पता है एच आई वी/ एड्स का उद्गम कहां से हुआ यह अज्ञात है। कुछ लोग मानते हैं यह अफ्रीका से शुरू हुआ था लेकिन बहुत से लोगों का कहना है यह मानव निर्मित वायरस है। इसका इलाज भी खोज लिया गया है लेकिन यह लोगों से छिपा कर रखा गया है।
ताजमहल या शिव मंदिर- द ट्रू स्टोरी आफ ताजमहल किताब में लिखा गया है कि ताजमहल की जगह राजपूतों ने शिव मंदिर बनवाया था। जब मुग़ल बादशाह शाहजहां ने राजपूतों को हराया तब शिव मंदिर की जगह "मुमताज महल" बनवा दिया। ताजमहल में कुछ कमरे शाहजहां के समय से ही बंद हैं कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि वहां मंदिर के अवशेष हैं। इस सिक्रेट को भी सरकार ने नहीं खोला है।
चंद्रशेखर आजाद की शहादत- कंपनी बाग इलाहाबाद में स्वतंत्रता सेनानी आजाद अंग्रेजों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो जाते हैं। 27 फरवरी 1931को आजाद के कंपनी बाग में बैठे होने की जानकारी अंग्रेज अफसर नाट बावर को जिसने भी दी थी आजतक सरकार ने यह खुलासा नहीं किया है। इस केस की फाइल और मुखबिर का नाम लखनऊ के रिकॉर्ड रुम में आज भी रखा है।
0 Comments