कल्पना कीजिए के आने वाले 20 से 25 सालों में कोई बहुत बड़ा उल्कापिंड हमारी पृथ्वी से टकराने वाला है। और उससे बचने के लिए किए जाने वाले उपाय जैसे Kinetic Impact भी अगर fail हो जाये।
तो ऐसे में, में हमारे पास बचने के लिए बस यही उपाय बचेगा के हम जल्द से जल्द इस पृथ्वी को छोड़ दें और कहीं दूसरी जगह अपना नया घर ढूँढने की कोशिश करें |
दोस्तों, आज के समय में Space Settlement या Space Colonization जैसी बातें काफी आम हो चुकी हैं जहाँ हम अंतरिक्ष में लोगों को बसाने के उपाय ढूँढ रहें हैं, बात हो इस पृथ्वी को खाली करने की, तो आने वाले समय में ये भी संभव हो जाएगा !!
पर दोस्तों , ज़रा सोचिए और दिमाग लगाइए के क्या वाकई में इतने बड़े और जीवनदायी ग्रह, पृथ्वी को इन Space Travel के माध्यम से पल में खाली कर पाना संभव है?! और अगर है , तो कितना ? क्योंकि आज हम इस चीज को लेकर कुछ ऐसी सच्चाई के बारे में बात करेंगे जो आपके होश उड़ा देगी तो बने रहिए …..
Experts की मानें तो आने वाले समय में कुछ अहम् कारणों , जैसे कि Asteroid जैसी चीजों से बचने के लिए , लगातार बढ़ती Population , और Natural Resources का काफी तेजी से ख़त्म होना , हमें हो न हो पृथ्वी को खाली करना पड़ सकता है |
बात हो मानव सभ्यता को बचाने की, तो वैज्ञानिकों ने भी Space Colonization को आने वाले समय की जरूरत बताया है !
पर दोस्तों ! ये कुछ Theoretical Views हैं जिनको लेकर हमनें कुछ हद तक Space Settlement की तरफ कदम बढ़ाया है , पर इसकी सच्चाई और Practical Analysis के बारे में आपको ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं है, क्योंकि पृथ्वी से बाहर घर बनाने की बात तो छोड़िए, सबसे पहले इसे पूरी तरह से खाली कर पाना शायद हमारे बस में नहीं होगा !
इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है के भारी संख्या में लोगों को किसी एक जगह को खाली करके , दूसरी जगह Shift किया गया हो | पर बात की जाए , काफी कम समय में 7 अरब से भी ज्यादा लोगों को Space Travel के माध्यम से पृथ्वी से बहार ले जाने की , तो ये बात काफी चौंकाने वाली होगी !
पूरी दुनिया को अंतरिक्ष में भेजने के लिए Maximum 75 करोड़ rockets. की जरूरत पड़ेगी ,
अभी हम जिस तरह के Rockets का इस्तेमाल करते हैं , वो एक बार में केवल कुछ ही लोगों को अपने साथ ले जाने में सक्षम है, और आंकड़े के हिसाब से , पृथ्वी के सभी लोगों को बाहर ले जाने के लिए कम से कम 75 करोड़ rockets की जरूरत पड़ेगी , जिनके Manufacturing और Launching के लिए भी लाखों साल लगेंगे !
अगर सबसे किफायती Rocket की Launching Cost के बारे में बात करें तो लगभग $60 million dollars होगा। अब आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि 75 करोड़ Rockets को बनाने के लिए हमने कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी !
अब बात करते हैं कितना FUEL और ENERGY इस्तेमाल होगी ?
ये तो हम सभी को पता है कि हर एक Rocket या Launching Vehicle की एक Limited Load Capacity होती है जिसके लिए उसी हिसाब से Fuel यानि ईन्धन का इस्तेमाल किया जाता है |
अगर 7 अरब लोगों की बात की जाए , तो औसतन वजन के मुताबिक़ , हमें लगभग 400 Million Ton Load , Space में भेजना पड़ेगा , जिसके लिए खुद Trillion Ton of Fuel की जरूरत पड़ेगी जो कम से कम 8 Petawatt-Hours तक की Energy हमें दे सके !
हालांकि ऐसा कर पाना पूरी तरह से Impossible नहीं है , पर निश्चित तौर पर हमारी पहुँच से फिलहाल अभी बहुत दूर है |
अब अगर हम ये मान भी लें के हम इतने Rockets और Fuel पैदा कर सकते हैं , तो सबसे बड़ा सवाल आता है कि आखिर हम जाएंगे कहाँ ? Kepler Space Telescope की मदद से वैज्ञानिकों ने लगभग 50 ऐसे Planets खोजे हैं जो Human Life Sustain कर सकें |
पर ये इतने ज्यादा Light Years दूर हैं के वहाँ पहुँचने के लिए हमें कई हजारों साल लगेंगे – अगर सबसे नज़दीकी Planet की बात करें तो Habitable Exo भी हमसे लगभग 4.25 Light Years दूर है, जहां पहुँचने में हमें कम से कम 18000 साल लगेंगे ,
हालांकि वैज्ञानिकों ने Mars और Moon को Colonize करने को लेकर काफी Confidence दिखाया है , पर सही तो ये है के वहाँ कुछ सीमित लोग ही जा सकते हैं,
अब इतनी बड़ी अनिश्चितताओं से निपटने के लिए हमारे पास आखिरी उपाय बचता है , पृथ्वी जैसे वातावरण से भरे हुए Space Stations या Space Habitat का , जिनके Theoretically काफी फायदे तो हैं , पर इधर भी खतरा और हमारी मुसीबतें कम नहीं होने वालीं |
जैसे
Atmospheric Condition, Space Radiation, Food Production ,Health Problem, Artificial Gravity , और Dust जैसे कई Major Factors हो सकते हैं, जिनसे निपटने के लिए हम बिलकुल भी तैयार नहीं हैं !
Astronomical Cost And Current Technology के According , हमें आने वाले हजारों सालों तक इन्तेजार करना पड़ेगा , जो शायद हमारी Technology को पृथ्वी जैसे बहुमूल्य गृह को किसी संकट के दौरान खाली करने में मदद कर सके !
तो आज के लिए इतना ही,उम्मीद है आपको इससे कुछ सिखने को मिला होगा।
0 Comments