दुनिया में सबसे ज़्यादा सोना कहाँ है | सबसे ज़्यादा सोना किस देश के पास है


किसी भी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का भवन वहां की सबसे सुरक्षित इमारतों में शुमार होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत कौन सी है, और ये कहाँ मौजूद है। 

असल में फोर्ट नॉक्स अमेरिकन आर्मी की एक पोस्ट है, जो अमेरिका के केंटकी राज्य में मौजूद है, जो करीब 1,09,000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका निर्माण अमेरिकन आर्मी के द्वारा 1932 में किया गया था. इसकी रक्षा में तैनात सुरक्षाबल और ज़्यादा CCTV Camera के होते हुए यहाँ पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. इसे अमेरिका के गोल्ड रिज़र्व को रखने के मकसद से ही बनाया गया था.

इसके बनने के बाद यहाँ सोने को लाने का काम 1937 में शुरू हुआ और इसके लिए ट्रेन का इस्तेमाल किया गया जिसकी रक्षा घुड़सवार सेना करती थी. सोन आने के बाद से यहाँ की सुरक्षा काफी मजबूत कर दी गयी. बिना विशेष आज्ञा के यहाँ कोई नहीं जा सकता है. फोर्ट नॉक्स चारों ओर से दीवारों से घिरा हुआ है, जो काफी मजबूत मोटी ग्रेनाइट से बनी हैं.

साथ ही इमारत की छत पूरी तरह से बॉम्ब प्रूफ है. इसलिए किसी भी बम धमाके का उस पर कोई असर नहीं होता. इसके अलावा इसके चारों और कईं तरह के अलार्म सिस्टम भी लगे हैं और इसकी सुरक्षा बंदूकों से लेस अपाचे हेलीकॉप्टर करते हैं. इस सुरक्षित इमारत के अंदर ही मौजूद है एक बहुत बड़ी तिजोरी जिसमें सोने का विशाल भंडार है. अमेरिका के फेडरल रिज़र्व बैंक के मुताबिक फोर्ट नॉक्स के अंदर करीब 41.7 लाख किलो सोने की ईंटें मौजूद हैं.

फोर्ट नॉक्स न सिर्फ एक गोल्ड रिज़र्व है बल्कि यहाँ पर अमेरिका की और भी बहुत सी कीमती चीजें रखी हुई हैं. इसमें शामिल है अमेरिकी स्वतंत्रता का असली घोसणा पत्र, गुटेनबर्ग की बाइबिल और अमेरिकी संविधान की असली कॉपी मौजूद है.

वैसे दुनिया में अमेरिका एक ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा सोना है. एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका के पास कुल 8133.5 टन सोना है और अगर भारत की बात करें, तो हमारे पास सिर्फ 557.7 टन सोना है. असल में विश्व में सबसे बड़ा सोने का संग्रहालय न्यूयॉर्क में मौजूद फेडरल रिज़र्व बैंक की तिजोरी में है, जो 80 फ़ीट तक गहरी है और पूरी सोने से भरी है. कहते हैं कि इसमें मौजूद सोने की मात्रा दुनिया में मौजूद सोने का करीब 10 प्रतिशत है.

फोर्ट नॉक्स की तरह फेडरल रिज़र्व की सुरक्षा भी काफी मजबूत है और यह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मानी जाती है. तिजोरी की सुरक्षा के लिए स्पेशल फ़ोर्स मौजूद है और ये हथियारबंद सुरक्षाबल इसकी दिन रात रक्षा करतें है. इसके अलावा इस तिजोरी में रोबोट का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए किया जाता है. कईं तरह के इलेक्ट्रॉनिक Deviceभी लगाए गए हैं जिसमें High Power Leaser CCTV भी शामिल है. फोर्ट नॉक्स में मौजूद सोने की कीमत करीब 168 अरब डॉलर है. इतनी कीमत की जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है. यहाँ पर मौजूद सोना इतना है जो किसी सोने की खान में भी मौजूद नहीं है.

अगर बात दुनिया के 10 सबसे बड़े सोने का भंडार रखने वाले देशों की की जाये, तो भारत का उसमें 10वां स्थान आता है. बहरहाल, फोर्ट नॉक्स में जितना सोना है वह किसी भी देश के सभी नागरिकों को मालामाल बना सकता है, लेकिन इस सोने को पाना आसमान छूने जैसा है. इसकी रक्षा में तैनात सुरक्षाबल और अलग Technology होते हुए यहाँ पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

Post a Comment

0 Comments