रील लाइफ के धोनी, छिछोरे सुशांत पढ़ाई में बहुत अव्वल थे। 59 Cr. कि संपत्ति वाले सुशांत को अपनी अच्छाइयों पे कभी गुमान नहीं था।
बॉलीवुड, जहां कोई भी एक्टर यदि किस फकीर को 10 रूपए भी दे दे तो वह न्यूज में आ जाता है ।ऐसे में सुशांत ने किसी और के नाम पे १.५ करोड रूपए दान दे दिया थे और रत्ती भर भी क्रेडिट नहीं लिया था।
आल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में 7 वीं रैंक लाने वाले, मैकेनिकल इंजीनियर सुशांत ने अपनी डिग्री छोड़कर अपने भीतर उबाल ले रहे सपनों को साकार करने के लिए परदे पे कदम रखा। टेलीविजन से शुरुआत करने वाले सुशांत ने बॉलीवुड में काई पो छे फिल्म से एंट्री मारी थी और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बतौर मुख्य अभिनेता उन्होंने एम. एस.धोनी. से सुर्खियां बटोरी।
ध्यान देने वाली बात ये है कि खुदकी मेहनत से अपने कैरियर में उछाल पाने पर भी उन्होंने कभी घमंड नहीं किया और अपने पुराने दिनों और रुचियों को कभी नहीं भूले।
प्रसिद्धियों के दिनों में उन्होंने चंद्रमा पर एक जमीन का टुकड भी खरीद रखा था और साथ ही साथ उनके घर में एक फ्लाइट सिम्युलेटर जो कि पायलट ट्रेनिंग के समय उपयोग में लाया जाता है और एक बहुत महंगा दूरदर्शी भी रख रखा था जिससे वे यूनिवर्स में अपना इंटरेस्ट देखते रहते थे।
अब जनाब…इतने हाइ प्रोफ़ाइल होने के बाद भी यदि आप इतना डाउन टू अर्थ जीवन यापन करते है तो कौन भला आपको याद नहीं करेगा। बस अंतिम यादों में यही कहूंगा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी, सरल स्वभाव, प्रतिभावान इंसान हमारे बीच नहीं रहा।
0 Comments