Gajab Tax

Tax तो हम सभी देते हैं| और Tax एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही आम आदमी ही नहीं जानकार भी घबराने लगते हैं। कारण ये है के आयकर कानूनों में इतने सारे पेंच है के किसी के लिए भी इन्हें समझना टेढ़ी खीर है। Tax वह कर है जो सरकार लोगों की आय में से लेती है। यानि के जो हम Income करते हैं। उसमें से हमें केंद्र सरकार को Tax देना पड़ता है.

लेकिन एक वक्त था जब दुनि‍या में ऐसे अजीबो गरीब टैक्‍स लगाए जाते थे जो आज लगा दिए जाएँ तो हंगामा हो जाए। हालांकि कुछ ऐसे Tax आज भी लगते हैं जो चौंकाते हैं। आज ऐसे ही कुछ अजीबो-गरीब टैक्स के बारे में हम जानने वाले हैं।

Tax तो हम बहोत सारी चीज़ों का भरते हैं, जैसे House Tax, Income Tax, Electricity Bill और भी बहोत सी चीज़ों पे Tax देना पड़ता है. पर अगर सोचिये के Sex पे Tax देना पड़े तो आपका कैसा Reaction होगा।
जी हाँ अपने बिलकुल सही सुना आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही चीज़ों पे।

Number-1 
Sex Tax: क्या आपने कभी Sex Tax के बारे में सुना है। नहीं तो फिर जान लीजिए कि जर्मनी में Sex Tax जैसे कानून बनाए गए हैं। यहां प्रॉस्टिट्यूशन लीगल है। दरसअल बात ये 24,00 साल पहले की है, इसकी शुरुआत मौर्य शासन से शुरू हुई, और उस समय वश्यावृत्ति जायज़ थी। और वेश्याओं पे Tax भी लगाया जाता था। तब नगर के लोग वेश्याओं के पास जाते थे और उनपे बहोत ज़्यादा पैसे लुटाते थे। और इन वेश्याओं को बहोत ज़्यादा पैसे मिलते थे। ऐसे में इनकी कमाई के हिस्से से Tax लिया जाता था। और उस पैसे को राज्य के कामों में लगाया जाता था.
और जर्मनी ने इस कानून को 2004 में बनाया जिसके तहत हर वेश्या को महीने का 150 यूरो देना पड़ता है। इस Sex Tax के चलते यहां एक साल में 1 मिलियन यूरो की आमदनी होती है। अगर आप इसे भारतीय Rupee में Convert करें तो ये लगभग 8,00,31,017 रुपये होंगे।


Number-2
गाय पर Tax, ये किसी भी भारतीय के लिए थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यूरोपीय यूनि‍यन का मानना है कि गाय की गैस की वजह से ग्‍लोबल वार्मिंग हो रही है। एक Study के मुताबिक गाय हरे चारे को हज़म करने के लिए जुगाली करती है और जुगाली करते समय मिथेन छोड़ती है। यूरोप की ग्रीनहाउस गैस में इसका हिस्‍सा तकरीबन 18 फीसदी है। लोग गायों को पालने में हिचकें इसके लिए कई यूरोपीय मुल्‍कों ने गाय पालने पर Tax लगा दिया। डेनमार्क में एक गाय पर तकरीबन 7400 रुपए का Tax देना पड़ता है।

Number-3 
Brest Tax: Brest Tax, ये सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन इतिहास के पन्ने पलटने पर पता चलता है दक्षिण भारत के स्टेट ऑफ त्रावनकोर में महिलाओं पर ब्रेस्ट Tax लगाया जाता था। इसमें ब्रेस्ट माप कर उसी के अनुसार टैक्स कलेक्टर्स टैक्स वसूलते थे। 19वीं सदी के शासकों ने वहां यह नियम बनाया था कि छोटी जाति की महिलाएं अपने तन को ऊपर से ढक नहीं सकतीं। उन्‍हें उसे खुला रखना होगा। अगर कोई महिला अपना ऊपरी शरीर ढकती है तो उसे Tax देना होगा। यहां की एक बहादुर महिला नांगेली के बलिदान की बदौलत यह प्रथा खत्‍म हुई। इस महिला ने अपने तन को ढका और Tax लेने वाले अधिकारी को अपनी ब्रेस्‍ट काटकर ही Tax के रूप में दे दी। नांगेली की मौत हो गई, मगर उस घटना के अगले ही दिन त्रावनकोर के महाराजा चितिरा तिरुनल बलराम वर्मा ने यह Tax हटा दिया।

तो दोस्तों कैसी लगी ये वीडियो प्लीज़ आप मुझे कमैंट्स कर के बताएँ Thank You So Much

Post a Comment

0 Comments