10 POPULAR SUPERSTITION IN INDIA IN HINDI

अक्सर कहा जाता है की भारत में अन्ये देशो की तुलना में ज्यादा अन्धविश्वास (Superstition) है. इसका कारण हम अशिक्षा और कुछ हद तक हमारी सांस्कृति को मान सकते है। ये बात कम लोग जानते है कि किसी अन्धविश्वास के पीछे का लॉजिक  उस अन्धविश्वास को कामयाब बनाता है. किसी भी अन्धविश्वास को दूर करने का सही तरीका है Logic Thinking।

मंदिर में घण्टी बजाना







 मंदिर में घण्टी बजाने से भगवान खुश होते है.
लॉजिक (Logic) – मंदिर में घण्टी बजाने से पॉजिटिव वाइब्रेशन बनते है जो ध्यान लगाने में मदद करते है. इसके अलावा ये बॉडी में सात केंद्र को एक्टिव करने में मदद करता है|

  • दरवाजे में नींबू मिर्ची लटकाना






इससे बुरी नजर और अपशगुन दूर होता है
लॉजिक (Logic) –  नींबू मिर्ची में सायट्रिक एसिड होता है जो कीटनाशक का काम करता है. यह घर में कीड़े मकोड़ो को अंदर आने से रोकती है.

  • शमशान से घर आने के बाद नहाना 






मरे हुए  आदमी की आत्मा को शांति मिलती है और घर में सुख शांति बनी रहती है.

लॉजिक (Logic) – पहले हेपेटाइटिस, स्मॉल पॉक्स जैसी जानलेवा बीमारियो के लिए कोई वेक्सिनशन नही था इसलिए अंतिम संस्कार के बाद नहाया जाता था ताकि कोई बीमारी न फैले।
  • तालाब में सिक्का फैकना






तालाब में सिक्का फैकना भाग्य के लिए अच्छा माना जाता है
लॉजिक (Logic) – पहले के समय में सिक्के ताम्बे के बने होते थे . ताम्बा अगर लंबे समय तक पानी में रहे तो पानी में जमे बैक्टिरिया मर जाते है. इसके आलावा ताम्बा हेल्थ के लिए एक अच्छा पोषक तत्व हैं.

  • ग्रहण के समय बाहर न आना






राहु का प्रभाव पड़ता है
लॉजिक (Logic) – सूर्य ग्रहण को नंगी आखो से देखने पर आँखों के रेटिना पर खतरा पहुचता है. इससे एक्लिप्स ब्लाइंडनेस भी हो सकती है इसी कारण सूर्य ग्रहण में बाहर जाने से रोका जाता है.

  • साँप को मारने के बाद उसका सर कुचलना






साँप का कोई रिश्तेदार उसकी आँखों में शक्ल देख कर बदला ले सकता है
लॉजिक (Logic)  – साँप बिना सर के भी हमला कर सकता है इसलिए उसका सर कुचलना जरूरी है. साँप का खून ठंडा होता है इसलिए मरने के कई घण्टो बाद तक उसके कई अंग काम करते रहते है.

  • शगुन में हमेशा एक रुपया का सिक्का साथ देना






अन्धविश्वास – शुभ माना जाता है.
लॉजिक – जीरो के symbolic मतलब अंत होता है इसलिए किसी भी शुभ रकम को जीरो से खत्म नहीं करते.


  • मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल साबुन से नहीं धोने चाहिए






अन्धविश्वास (Superstition)– इन दिनों में बाल धोना ग्रहो की दृष्टि से बैड लक माना जाता है.
लॉजिक – पुराने समय में यह पानी बचाने के लिए तरीका अपनाया गया था.

  • रात को नाख़ून नहीं काटने चाहिए






अन्धविश्वास – ऐसा करना अपशुगन माना जाता है.
लॉजिक – पुराने समय में रात में बिजली न होने के कारण अँधेरा होता था इसलिए रात में नाख़ून काटने से हाथ कट जाने का डर होता था.
  • रात में पीपल के पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए






अन्धविश्वास (Andhavishvas) – रात में पीपल के पेड़ पर भुत और आत्माए रहती है.
लॉजिक (Logic)  – रात में पेड़ भारी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) गैस छोड़ते है जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है.
इस लेख का उद्देश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नही है बल्कि हमारी सोच को तार्किक बनाना है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।

Post a Comment

0 Comments