Most Important GK Questions With Answer In Hindi || New GK Questions With Answer In Hindi

ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं?
Spades (हुकुम)  – किंग डेविड
Clubs (चिड़ी) –  सिकंदर महान
Hearts (पान) – शारलेमेन
Diamonds ( ईंट) – जूलियस सीज़र

8वें एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन थी?
रितु रानी

तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के तट का नाम क्या है?
कोरोमण्डल 

हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय कौन लेता है?
भारतीय रिजर्व बैंक

आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.

विश्व में खट्टा शहद कहां पर मिलता है?
ब्राजील के जंगलो में

हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.

मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं?
क्षुद्रग्रह

लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.

‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है?
चंद्रमा पर

फेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया.

बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
गैलीलियो 

हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.

भीनमाल पंचायत समिति किस जिले में है?
जालोर

 Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.

स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?
हर्बेरियम

आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था.

केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है?
गरम मसाले 

कोई अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता.

राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे?
हरबिलास शारदा

ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था.

Post a Comment

0 Comments