दोस्तों आज सामान्यज्ञान से जुड़े 5 Questions देखेंगे, अगर आपको इनके answers पहले से पता हैं, तो आप प्लीज़ कमैंट्स कर के बताएँ
1- रोशन दान छत के पास क्यों लगाए जाते हैं?
जब कमरे में गर्म हवा अधिक हो जाती है, और ऊपर उठने लगती है,तो उस स्थिति में रोशन दान हमारे कमरे का वातावरण सही रखने के लिए,गर्म हवा बाहर निकालता है
2- चींटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं?
इसका जवाब होगा, जब चींटियाँ खाने की खोज में निकलती हैं, तो सबसे आगे चलने वाली चींटी चलते समय फ़ेरोमोन्स नामक रसायन छोड़ती है,जिससे पीछे वाली चींटियाँ उसे सूंघ कर आगे चलती हैं
3- छिपकलियाँ दीवारों से क्यों नहीं गिरती हैं?
इसका जवाब होगा, छिपकली के पैरों में छोटे-छोटे बैक्क्यूम होते हैं,और इनकी संख्या काफी अधिक होते हैं, जो आसानी से दीवारों पे चिपक जाती हैं,इसी कारण छिपकलियाँ नहीं गिरती हैं
4- साँप अपनी जीभ बाहर क्यों निकालते हैं?
इसका जवाब होगा, साँप की तरह बहोत से जीव अपने जीभ से ही सूंघते हैं, और अपने आस पास के माहौल का पता लगाते हैं
5- जुग्नू क्यों चमकते हैं?
दरअसल जुग्नू के पीछे वाले हिस्से में लिउसीफेरेस और लिउसीफेरिन नामक प्रोटीन होता है, और जब जुग्नू ऑक्सीज़न में आते हैं तो ये चमकते हैं
0 Comments