1- हमारा दिल किस तरफ होता है, Left या Right?
हमारा दिल न ही Left में होता है, और न ही Right में, बल्कि ये हमारे बाएं और दाएं फेफड़े के बिच में होता है।
2- किस फल के बीज़ में सायनाइड की मात्रा पाई जाती है?
सेब, जी हाँ दोस्तों अगर आप 200 सेब के बिज़, यानि लगभग 2 कप सेब के बिज़ का इस्तेमाल कोई करता है तो, उससे उसकी मौत हो सकती है, पर आप लोगों से हमारा निवेदन है के आप प्लीज ऐसा ना करें।
3- कौन सा पक्षी है जो अपनी गर्दन को ३६० डिग्री यानि अपनी पूरी गर्दन को मोड़ सकता है?
उल्लू, ये अपनी गर्दन को पूरा गोल मोड़ के देख सकता है, और इसकी आँखें तक नहीं हिलतीं।
4- दुनिया का सबसे लम्बा पैर वाला इंसान कौन था?
रोबर्ट वाडलो, इन्हें ३७ नंबर का जूता आता था, और इनके पैर की लम्बाई ४७ सेंटी मिटेर थी।
5- सबसे बड़े साइज की ब्रा कौन सी होती है?
सबसे बड़े साइज की ब्रा L, और सबसे छोटे साइज की ब्रा ट्रिपल A हैं.।
6- कसी इंसान ने सबसे ज्यादा दिनों तक जाग के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था?
रैंडी गार्डनर, रैंडी, जिनकी उम्र उस वक्त महज़ 17 साल थी, वो होनोलुलु के एक डीजे का रिकोर्ड तोड़ना चाहते थे. उस डीजे ने 260 घंटे यानी कुल 11 दिन बिना सोए बिताए थे, आख़िरकार रैंडी ये रिकोर्ड तोड़ना में कामयाब रहे. उन्होंने 11 दिन और 25 मिनट बिना नींद के बिताए।
7- किस जानवर के अंदर अपने गैस यानि पाद को देखने की छमता होती है?
कुत्ते, जी हाँ कुत्ते अपने पाद को देख सकते हैं।
8- अगर इंसान का सर काट दिया जाये तो वो कितनी देर तक ज़िंदा रह सकता है?
20 मिनट तक, और अगर हम दिमाग में गोली मार दें तो वो तुरंत ही मर जायेगा।
9- हमारे शरीर की कौन सी हड्डी कंक्रीट से भी ज्यादा मज़बूत होती है?
जांघ, जी हाँ हमारे जांघ की हड्डी कांक्रीट यानि पत्थर के टुकड़े से भी ज़्यादा मज़बूत होती है।
10- हमारी आँखें कौन कौन सी कोशिकाओं से देख पाती हैं?
रोड सेल्स और कोन सेल्स, हमारी आँखों में तेरह करोड़ रोड सेल्स और 70 लाख कोन सेल्स होतीं हैं, और हम अंधेरों में कोन सेल्स की वजह से ही देख पाते हैं।
हमारा दिल न ही Left में होता है, और न ही Right में, बल्कि ये हमारे बाएं और दाएं फेफड़े के बिच में होता है।
2- किस फल के बीज़ में सायनाइड की मात्रा पाई जाती है?
सेब, जी हाँ दोस्तों अगर आप 200 सेब के बिज़, यानि लगभग 2 कप सेब के बिज़ का इस्तेमाल कोई करता है तो, उससे उसकी मौत हो सकती है, पर आप लोगों से हमारा निवेदन है के आप प्लीज ऐसा ना करें।
3- कौन सा पक्षी है जो अपनी गर्दन को ३६० डिग्री यानि अपनी पूरी गर्दन को मोड़ सकता है?
उल्लू, ये अपनी गर्दन को पूरा गोल मोड़ के देख सकता है, और इसकी आँखें तक नहीं हिलतीं।
4- दुनिया का सबसे लम्बा पैर वाला इंसान कौन था?
रोबर्ट वाडलो, इन्हें ३७ नंबर का जूता आता था, और इनके पैर की लम्बाई ४७ सेंटी मिटेर थी।
5- सबसे बड़े साइज की ब्रा कौन सी होती है?
सबसे बड़े साइज की ब्रा L, और सबसे छोटे साइज की ब्रा ट्रिपल A हैं.।
6- कसी इंसान ने सबसे ज्यादा दिनों तक जाग के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था?
रैंडी गार्डनर, रैंडी, जिनकी उम्र उस वक्त महज़ 17 साल थी, वो होनोलुलु के एक डीजे का रिकोर्ड तोड़ना चाहते थे. उस डीजे ने 260 घंटे यानी कुल 11 दिन बिना सोए बिताए थे, आख़िरकार रैंडी ये रिकोर्ड तोड़ना में कामयाब रहे. उन्होंने 11 दिन और 25 मिनट बिना नींद के बिताए।
7- किस जानवर के अंदर अपने गैस यानि पाद को देखने की छमता होती है?
कुत्ते, जी हाँ कुत्ते अपने पाद को देख सकते हैं।
8- अगर इंसान का सर काट दिया जाये तो वो कितनी देर तक ज़िंदा रह सकता है?
20 मिनट तक, और अगर हम दिमाग में गोली मार दें तो वो तुरंत ही मर जायेगा।
9- हमारे शरीर की कौन सी हड्डी कंक्रीट से भी ज्यादा मज़बूत होती है?
जांघ, जी हाँ हमारे जांघ की हड्डी कांक्रीट यानि पत्थर के टुकड़े से भी ज़्यादा मज़बूत होती है।
10- हमारी आँखें कौन कौन सी कोशिकाओं से देख पाती हैं?
रोड सेल्स और कोन सेल्स, हमारी आँखों में तेरह करोड़ रोड सेल्स और 70 लाख कोन सेल्स होतीं हैं, और हम अंधेरों में कोन सेल्स की वजह से ही देख पाते हैं।
0 Comments